क्रूज पर रैंडम हुई कोविड टेस्टिंग में पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक क्रूज पर सवार 2,000 से अधिक यात्रियों और क्रू के पूरे स्टाफ की जांच की जा रही है।
हालांकि इसके सभी यात्री कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। फिर भी एक क्रू-मेंबर के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है। क्रूज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने क्रूज को गोआ में खड़ा करने की अनुमति नहीं दी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए हैं।