दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार में बढ़े Corona के सक्रिय मामले

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (12:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 1352 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 586, महाराष्ट्र में 509 और बिहार में 411 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके अलावा मणिपुर में 134, मिजोरम में 16, नागालैंड और अंडमान में 5-5 तथा हरियाणा और हिमाचल में तीन-तीन सक्रिय मामले बढ़े हैं। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 54 हजार 44 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76.51 लाख हो गई है। 
 
देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 7.40 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 67.95 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी