नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 13,993 नए मामले आए तथा संक्रमण से 101 और लोगों की मौत हुई। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 हुई और मृतक संख्या 1,56,212 हो गई। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,993 नए मामले आए तथा संक्रमण से 101 और लोगों की मौत हो गई।
देश में करीब 22 दिनों के बाद संक्रमण के 14,000 के आसपास मामले आए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को 18,855 मामले आए थे। संक्रमण से अब तक 1,06,78,048 लोगों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.27 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,43,127 उपचाराधीन मरीज हैं जो कि कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में दूसरे दिन भी 6000 से ज्यादा मामले : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 6,112 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 2,159 मरीज ठीक हुए, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 44 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 87 हजार 632 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 89 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 51,713 लोग मारे जा चुके हैं।
क्या है मध्यप्रदेश का हाल : मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,58,871 हो गई है। अब तक 2,53,071 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए और 1,954 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रदेश में इस महामारी से अब तक 3,846 लोग मारे जा चुके हैं।