दिल्ली में उठी Lockdown लगाने की मांग, Corona मामले बढ़े

गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (12:57 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ नए मामले और वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या में इजाफे से चिंतित दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की मांग की है।
 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार देर रात कोरोनावायरस के आंकड़ों में 24 घंटे में आए 8593 नए मरीज और 85 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 16 जून को कोरोना से 93 मरीजों की मौत हुई थी और 11 जून को मृतकों की संख्या सर्वाधिक थी।
 
माकन ने ट्वीट कर रिकॉर्ड मामलों पर चिंता जताई और कहा कि अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में तुरंत लॉकडाउन लगाओ। दिल्ली में कोरोना वायरस का रिकॉर्ड टूट गया है, पिछले 24 घंटे में कोविड के 8,593 नए मामले सामने आए हैं।
 

.@ArvindKejriwal ji, lock Delhi down immediately!

Delhi breaks record-
We have 8,593 COVID cases in last 24 hours!

Better that we don’t celebrate Diwali, than thousands (or even lakhs) celebrating their last Diwali!

Please, it’s an emergency! pic.twitter.com/F2I9aPl1fP

— Ajay Maken (@ajaymaken) November 11, 2020
उन्होंने लिखा- बेहतर होगा कि हम दिवाली न मनाएं जहां हजारों (या लाख से ज्यादा) लोगों के लिए यह अंतिम दिवाली न साबित हो। कृपया यह एक आपात स्थिति है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,59,975 हो गया है और वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 7,228 हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी