नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए यह संख्या 300 पार कर गई। इसके बाद अब तक के मामले 316 हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाइलेवल मीटिंग भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 मौत की भी खबर है।