DGCA ने कहा- बिना लक्षण वाले Corona संक्रमित चालक दल सदस्य भी पृथकवास में रहेंगे

रविवार, 20 दिसंबर 2020 (16:18 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित बिना लक्षण वाले विमान चालक दल के सदस्यों को 10 दिनों तक घरों में पृथक रहने की जरूरत है और यह अवधि पूरी होने के बाद उनके चिकित्सक उन्हें काम पर लौटने के लिए फिट घोषित कर सकते हैं।

डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, कोरोनावायरस से संक्रमित चालक दल के सदस्य को अगर 'हल्के लक्षण' महसूस हो रहे हैं तो वे पृथकवास में रहना जारी रख सकता है और लक्षण दिखने के दस दिन बाद तथा तीन दिन तक बुखार न रहने पर उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि पृथकवास अवधि खत्म होने के बाद जांच कराने की जरूरत नहीं है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी