इंदौर। देश के रेड जोन में शुमार इंदौर में सोमवार को 483 सैंपलों की रिपोर्ट में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार चला गया है। 2 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या 79 हो गई है। आज भले ही 106 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हो लेकिन फिलहाल शहर को इस महामारी से मुक्त होने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया कि सोमवार को 440 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 43 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। शहर में 2 और नई मौतें हुई, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1654 पर पहुंच गई है।
डॉ. जड़िया के अनुसार सोमवार को 106 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 468 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अरबिंदो अस्पताल से 47, इंडेक्स से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से 2 तथा वॉटर लिली से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक 9857 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं।