Corona Live Updates : भारत में कोरोना संक्रमित 2 लाख के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 जून 2020 (03:09 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना महामारी से ग्रस्त भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के नजदीक पहुंच गया है। देश में 5 हजार 600 से ज्यादा लोगों की जान गई है जबकि 95 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। सोमवार रात 3 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या 63 लाख 42 हजार को पार कर गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,76,286 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 63,42,997 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 28,86,588 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,98,370 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 5,608 लोगों की मौत
-भारत में 95,754 मरीज स्वस्थ हुए
 
-कोविड-19 नेपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा 239 मामले सामने आए, कुल संक्रमित 1,798 
-स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों में से 13 महिलाएं
-बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 221 पहुंची, कोरोना से देश में अब तक 8 लोगों की मौत
 
-ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा, अब लाखों और बच्चे स्कूल जा सकेंगे
-संभावना है कि कई परिवार दूसरे दौर के खतरे के मद्देनजर बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 38 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
-महाराष्ट्र में कोरोनो का कहर जारी, संक्रमित 70 हजार से अधिक, 76 और लोगों की मौत
-राज्य में कोरोना से 2,362 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70,013 पर पहुंचा
-सोमवार को अस्पतालों से 779 मरीजों को छुट्टी दी, अभी तक 30,108 लोग स्वस्थ हुए
-महाराष्ट्र में विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के 37,543 मरीजों का इलाज जारी 
 
-मुंबई में कोरोना से सोमवार को 60 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 53,259 पहुंचा 
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस ने 1,609 लोगों को मौत की नींद सुलाया 
 
-मुंबई के बाद पुणे कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित शहर, पुणे में 7,020 लोग संक्रमित 
-पुणे में  316 लोगों की मौत, औरंगाबाद में 1,507 लोग संक्रमित, 67 लोगों की जान गई
-सोलापुर में कोविड-19 के 880 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 67 लोगों की मौत हुई है
-नासिक जिले के मालेगांव में अब तक 761 मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की जान गई
 
-गुजरात में कोरोना  के 423 नए मरीज, 25 और लोगों की मौत, कुल संक्रमित बढ़कर 17,217 
-राज्य में सोमवार को 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया
-राज्य में 861 मरीजों को छुट्टी मिली, संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 10,780 हुई
-गुजरात में अभी 5,374 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 65 मरीज वेंटिलेटर पर
-सूरत में 39 नए मामलों के बाद मरीजों की संख्या 1,659 हुई जबकि वडोदरा में 1,074 पॉजिटिव
-अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 314 नए मामले सामने आए, संक्रमित की संख्या 12,494 
-सोमवार को कोरोना से 22 मरीजों की मौत, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 864 पर पहुंचा
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 990 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 20,834 हुई
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अब तक 523 लोगों की मौत, 8,746 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
-उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर की मौत, 30 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
-इंजीनियर को 18 मई को बुखार आया और वह तब से छुट्टी पर थे, 20 मई को अस्पताल में भर्ती हुए 
-फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 45 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 416 पर पहुंची 
-हरियाणा में गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद महामारी का ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है, अब तक 8 लोगों की मौत
 
-राजस्थान में कोरोना  संक्रमण से 5 और मौत, 269 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 9100 
-राज्य में 5 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 199 पर पहुंची,  जयपुर में 94 लोगों की मौत 
- जोधपुर में 19 और कोटा में 16 रोगियों की मृत्यु (यह आंकड़े रात साढ़े 8 बजे तक के)  
-पश्चिम बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 5,772 पहुंचा, 271 नए मरीज मिले, 8 लोगों की मौत 
-राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 253 पहुंची, कोलाकाता में 5 नए मरीजों की जान कोरोना ने ली  
-सोमवार को अस्पतालों से 146 लोग डिस्चार्ज किए गए, राज्य में अब 2,306 लोग संक्रमणमुक्त
 
-मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में मई में 1400 नए मामले आए
- नए मरीजों की संख्या अप्रैल के मुकाबले 380 प्रतिशत अधिक, धारावी की जनसंख्या 6.5 लाख
-संक्रमण का सबसे बड़ा कारण पतली गलियां, छोटे-छोटे घर, अस्वच्छ हालात, सामूहिक शौचालय 
-धारावी में अप्रैल में 18 लोगों की मौत हुई थी जबकि मई में 70 लोगों की जान गई

-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 8361 
-कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 222 मरीजों की मौत, 5030 लोग उपचार के बाद स्वस्थ

-केरल में कोविड-19 के 57 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,326 हुई, कुल 10 लोगों की मौत 
-केरल में  कोरोना के 57 मरीज सामने आए जिनमें से 55 विदेश से या दूसरे राज्यों से आए हुए हैं
-सोमवार को 18 लोग कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त, 1.39 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है
 
-मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में 31 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3570 पर पहुंची
-सोमवार को 3 नई मौतें, कोरोना के कारण इंदौर में अब तक कुल 138 लोगों की जान गई
-39 मरीजों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 2029 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख