स्पेशल स्टोरी : लॉक डाउन हटने से पहले यूपी में कहीं खुशी, कहीं निराशा

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 1 मई 2020 (13:09 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर 1 महीने से अधिक समय लॉक डाउन का हो चुका है और यह लॉक डाउन सरकार के निर्देश के हिसाब से 3 मई के बाद समाप्त होना है। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े संक्रमण को देखते हुए अब आम जनता के बीच एक बड़ा सवाल घूम रहा है कि 3 तारीख के बाद उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन हटेगा की आगे बढ़ेगा।
 
इसका सीधा जवाब अभी तक तो किसी के पास नहीं है लेकिन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 3 अलग-अलग बनाए गए जोन को लेकर कुछ जगहों पर प्रदेश की जनता इस बात को स्वीकार रही है। 3 मई के बाद उनके जिले को छूट मिल जाएगी तो कुछ जिलों में संशय का माहौल है और तो कुछ जिलों में निराशा है।
 
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से बनाए गए जोनों में उत्तर प्रदेश में रेड जोन में 19 जिले हैं और ऑरेंज जोन में 36 जिले हैं। वहीं ग्रीन जोन में 20 जिले हैं। अगर उत्तर प्रदेश में 3 मई के बाद छूट मिलती है तो सबसे ज्यादा फायदा ग्रीन जोन को होने वाला है और उसके बाद थोड़ा फायदा और ऑरेंज जोन को मिल सकता है।
 
रेड जोन पर लॉक डाउन बढ़ाए जाने की खतरे बना हुआ है जिसको लेकर रेड जोन में आने वाले जिले के लोग जहां बेहद निराश हैं तो वही ऑरेंज जोन मैं आने वाले जिलों के लोगों जहां खुशी है तो थोड़ी निराशा भी है।
 
ग्रीन जोन मैं आने वाले जिलों के लोगों में लॉक डाउन समाप्त होने की खुशी अभी से दिखाई देने लगी है जबकि अभी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है।
 
ग्रीन जोन - चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया,कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी,बाराबंकी, खीरी, हाथरस।
 
ऑरेंज जोन - बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती,मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी,शामली, सीतापुर, बहराइच।
 
रेड जोन- कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख