मराठवाड़ा में 8 जिलों में कोरोना के 858 नए मामले, 6 की मौत

रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (09:03 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 858 नए मामले सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई।
 
मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां संक्रमण के 297 नए मामले सामने आये और 2 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद जालना में 178 मामले और दो लोगों की मौत , लातूर में 82 और नांदेड़ में 80 नए मामले आए तथा एक-एक मरीज की मौत हुई। बीड में 77, परभणी में 70, हिंगोली में 46 और उस्मानाबाद में 28 नये मामले सामने आए हैं।

ALSO READ: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, हिंगोली में 7 दिन का कर्फ्यू, औरंगाबाद में 15 दिन स्कूल बंद
इस बीच हिंगोली के जिलाधिकारी ने एक से सात मार्च तक पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया है तथा औरंगाबाद में रात का कर्फ्यू और लातूर में दो दिन का जनता कर्फ्यू पहले से ही लागू है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी