कोरोना : मौत के आंकड़े गिरे, संक्रमण के मामलों में भी आई गिरावट

सोमवार, 31 मई 2021 (08:34 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ था। देश में कोरोना की दूसरी लहर थमती दिखाई दे रही है। संक्रमण की रफ्तार में कमी आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा था।

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा रोजाना 4 हजार के करीब आ रहा था। अब राहत की बात है कि मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट दिखाई देने लगी है।

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा नीचे आया है। 12 हफ्तों बाद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में 17 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

34 दिन के बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 3 हजार के नीचे पहुंचा है। देश के कई राज्यों में अब लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान किया गया है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी