नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र और केरल से कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच को बढ़ाने के लिए कहा गया है, क्योंकि देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में 72 प्रतिशत इन्हीं दोनों राज्यों में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में क्रमश: 61,550 और 37,383 उपचाराधीन मरीज हैं।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए उपयुक्त तौर- तरीका अपनाए जाने की जरूरत है। अगर हम केरल को देखें तो त्योहार के समय से ही मामलों में वृद्धि देख सकते हैं। दोनों राज्यों में जांच की संख्या में बढ़ोतरी की गुंजाइश है और निगरानी बढ़ानी होगी। हमें सतर्कता बरतनी होगी। (भाषा)