इंडिगो ने शुक्रवार को बताया कि यात्री 24 जुलाई या उसके बाद की यात्रा के लिए यह विकल्प चुन सकेंगे। एक यात्री के लिए दो सीट बुक कराने पर हवाई अड्डा शुल्क एक ही सीट के लिए देना होगा, जबकि अन्य शुल्क तथा कर दोनों सीटों के लिए देय होंगे।
एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक कराते समय ही यह विकल्प चुना जा सकेगा। यात्री खुद से या एजेंट के जरिये सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय ही यह विकल्प चुन सकेंगे। ट्रेवल पोर्टल, एयरलाइन के कॉल सेंटर या हवाई अड्डों पर काउंटर पर बुकिंग कराने वालों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दो सीट बुक कराने के बावजूद यात्री को नि:शुल्क बैगेज एक सीट के अनुसार ही ले जाने की अनुमति होगी। (वार्ता)