Covid 19 : त्योहारी सीजन के बीच Corona के नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई टेंशन, देश में जारी रहेगा मास्क प्रोटोकॉल

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (23:30 IST)
नई दिल्ली। Corona virus Update : त्योहारों के बीच देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की है। इसमें यह फैसला लिया गया कि पूरे देश में मास्क और कोरोना नियमों का पालन किया जाए। भारत में मंगलवार के कोरोनावायरस संक्रमण के 1,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,32,430, हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के कुछ हिस्सों से सार्स-कोव-2 वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के नए उपस्वरूप के मामले सामने आने के बीच कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में कहा गया कि मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जारी रहना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मांडविया ने महामारी की स्थिति, टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड के नए स्वरूपों के वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा की।
 
बयान के अनुसार मांडविया ने अधिकारियों को प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और स्थिति पर करीबी नजर रखने तथा टीकाकरण की गति तेज करने को भी कहा।
महाराष्ट्र में 385 मामले : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,28,258 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से 2 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,374 हो गई।
 
संक्रमण के नए मामलों में मुंबई क्षेत्र के 128 मामले शामिल हैं और यहां एक मरीज की मौत भी हुई है। नागपुर में संक्रमण ने दो मरीजों की जान ली है।
 
दिल्ली में 141 मामले : दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 2.04 प्रतिशत रही। संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6,906 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
 
स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि सोमवार को नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,104 हो गई। किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 26,506 पर ही स्थिर है। भाषा Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी