इंदौर। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3000 पार कर गया। 75 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3008 हो चुकी है। 3 मरीजों की मौत होने की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या 114 पर पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 913 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। अभी तक कुल 29064 सेंपल जांच की रिपोर्ट आ चुकी है।
31 के बाद नहीं खुलेगा पूरा शहर : कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि 31 मई के बाद शहर को धीरे-धीरे खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मई के बाद 15 से 20 दिन स्थिति को समझने में, इसलिए पूरा शहर एकसाथ नहीं खोला जाएगा।
कलेक्टर ने निजी क्लीनिक खोलने की अनुमति के साथ ही शहर में खुलने वाले 19 फीवर क्लिनिकों की सूची भी जारी कर दी है। इन फीवर क्लीनिक में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों का जांच की जाएगी।
कंटेनमेंट एरिया में किसी निजी क्लीनिक को खोलने की अनुमति नही दी गई है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि पंतजलि की दवाओं की कोरोना मरीजों पर ‘क्लीनिकल ट्रायल’ को मंजूरी नहीं दी गई है। यह सिर्फ अफवाह है।