Corona Live Updates : स्पेन में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 19,500 के करीब पहुंची

Webdunia
शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (02:09 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में शुक्रवार देर रात तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत और संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार हो चुकी थी। यह घातक वायरस स्पेन में तबाही मचा रहा है। स्पेन में कोरोना से मृतकों की संख्या 19,500 के करीब पहुंच गई। अच्छी खबर यह भी है कि पूरे विश्व में 5 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

-विश्वभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 53 हजार 241 लोगों की मौत 
-दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 22 लाख 31 हजार 690 हुआ 
-अच्छी खबर...पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से 5 लाख 68 हजार 409 लोग ठीक भी हुए

-स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या 19,500 के करीब पहुंची
-अमेरिका ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया 80 लाख डॉलर का फंड
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस हो जाने के डर से एक बुजुर्ग ने आत्महत्या की 
-लाहौर में 68 साल के एक बुजुर्ग ने कब्रिस्तान में अपने शरीर में आग लगाकर जान दी 
 
-ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से 847 और लोगों की मौत, कुल संख्या 14,576 पहुंची
-भारत से ब्रिटिश नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए 17 और चार्टर्ड उड़ानें
-17 चार्टर्ड उड़ानों में करीब 4,000 लोग यात्रा कर सकेंगे
 
-नेपाल में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मरीज, इनमें 12 भारतीय
-सिंगापुर में कोरोना के 623 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 5,050
-न्यूयॉर्क में चेहरा ढंकने का नियम लागू, घर में रहने के आदेश की अवधि बढ़ी
-न्यूयॉर्क में सामाजिक दूरी के नियम की अवधि भी एक और महीने के लिए बढ़ाई
-गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,099 हुई, 5 और लोगों की मौत
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 118 नए मामले आए, कुल संख्या 3,320 पहुंची
-दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1707 हुए, मरने वालों की संख्या 42 हुई
-दिल्ली में एक ही दिन में 67 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि 
 
-राजस्थान में 98 नए मामले, 1229 हुई कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या
-तमिलनाडु में संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1,323
-मुंबई में कोरोना के 77 और मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,120 हुई
-मप्र में 12 नए कोरोना मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,310 हुई
-उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 846 पर पहुंची
 
-दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वैधता तीन मई तक बढ़ाई
-प्रीपेड उपभोक्ता रिचार्ज नहीं कर पाते हैं, तब भी 3 मई तक उनके कनेक्शन की वैधता बरकरार
-बिहार में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के दौरान राजमार्गों पर वाहन चालकों के लिए खुलेगा ढाबा
-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव
 
- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 38 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है।
-दिल्ली में एक परिवार के 3 सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने के आरोप में जिस 54 वर्षीय सुरक्षा गार्ड पर मामला दर्ज किया गया था, उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
- ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली और उनके परिवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। उनके घर में काम करने वाला एक कर्मी इस हफ्ते की शुरुआत में संक्रमित मिला था।
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू बंद के बीच भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान चिकित्सीय उपकरणों की पहले खेप लेकर दिल्ली से नगालैंड पहुंचा ताकि वहां बायो सुरक्षा स्तर-3 प्रयोगशाला लगाई जा सके।
- कांग्रेस ने कोरोना वायरस के कारण संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार से 10 सूत्री मांग की
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शुक्रवार को निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन अवश्य उपलब्ध कराया जाए, भले ही उसके पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड न हो।
- सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव फैलते जाने के बीच पेरोसिटामोल से बनने वाले दवा फार्मुलेशंस के निर्यात पर लागू प्रतिबंधों को शुक्रवार को हटा दिया।
- गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 38 हो गई।
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लागू हुए शुक्रवार को एक महीना हो गया। यहां रेड जोन घोषित किए गए इलाकों की संख्या 80 तक पहुंच गई।
- कोरोना वायरस महामारी के कारण 21 जून को होने वाली बर्लिन फार्मूला ई ग्रां प्री को स्थगित कर दिया गया है।
- बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बिना लक्षण वाले मरीजों की उन्हें पृथक करने के 5 दिनों बाद ही कोरोना वायरस के लिए जांच करने का फैसला किया है।
- गुजरात में कोविड-19 के 92 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,021 हुई।
- 2 शवों के दाह संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण तालुका में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा...
  • रेपो रेट में कोई चेंज नहीं किया गया, वहीं, रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी की गई।
  • नाबार्ड, NHB और SIDBI को रेपो रेट पर कर्ज मिलेगा। NHB को 10 हजार करोड़ और नाबार्ड को 25 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।
  • अच्छी बात ये हैं कि इस बार भारतीय मौसम विभाग ने इस साल अच्छे मानसून की उम्मीद जताई है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा।
  • मार्च में देश के एक्सपोर्ट की हालात बेहद खराब।
  • RBI कोरोना वायरस को लेकर सतर्क। इस तरह के माहौल से RBI करीब से निगरानी कर रहा है।
  • 2020 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी मंदी का साल है। G-20 देशों में भारत की स्थिति बेहतर रहेगी।
  • माना जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
  • इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एलान किया था कि रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई है और ये 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दी गई है। साथ ही आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को सलाह दी थी कि वे अगले तीन महीने तक ग्राहकों को ईएमआई में राहत दें।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, रोगी ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित था।
- छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई।
- अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 32,917 पर पहुंच गई।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना पेश करते हुए गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी।
- अमेरिका ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है।
-आईएमएफ ने पाकिस्तान को करीब 1.4 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता दिए जाने की मंजूरी दी है ताकि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव से निपट सके।
-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे लाखों श्रमिकों की सहायता हेतु एक मोबाइल ऐप लांच किया।
-महाराष्ट्र के परभणी जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। पुणे से पैदल चलकर जिले में आया एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के लिए प्रदेश की पिछली कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
-कोरोना संक्रमण की चैन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा- नीतीश
-विश्वभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 44 हजार 341 लोगों की मौत।
-दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख 65 हजार 586।
-स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई।
-ब्रिटेन में 861 लोगों की और मौत, कुल आंकड़ा 13,729 पहुंचा।
-ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4869 हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख