नई दिल्ली/लंदन। भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 5 मिनट पर लंदन से बुरी खबर मिली है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल की आईसीयू इकाई में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित जॉनसन कुछ टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल गए थे। सोमवार देर रात तक कोरोना दुनियाभर में 74 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका था जबकि संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
-पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख 34 हजार 9 हुई
-24 घंटे में कोरोना ने 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली, संख्या पहुंची 74 हजार 90
-कोरोना वायरस से पीड़ित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी
-55 वर्षीय बोरिस जॉनसन सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
-विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाला
-10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने जॉनसन के आईसीयू में भर्ती होने की पुष्टि की
-मोदी ने की जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
-चिकित्सक की सलाह पर जॉनसन कुछ टेस्ट कराने अस्पताल गए थे
-अस्पताल जाने के पहले बोरिस जॉनसन ने ट्वीट भी किया था
-ट्वीट में लिखा, मैं ठीक हूं और अपनी टीम के संपर्क में हूं
-हम इस वायरस से लड़ने और सबको सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं : बोरिस जॉनसन
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 868 हुई
सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 120 नए मामले आए
-वसई में सोमवार को 9 महीने की गर्भवती महिला सहित 9 लोगों की मौत
-30 वर्षीय महिला अब तक की कोरोना से मरने वाली सबसे कम उम्र की
-महाराष्ट्र में 120 नए मामलों में 68 मुंबई में जबकि 41 पुणे से हैं
-कोरोना वायरस संक्रमण महाराष्ट्र में अब तक 52 जानें ले चुका है
-गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 146 हुई, 12 लोगों की मौत
-राजस्थान में 35 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 301 पर पहुंची
-राजस्थान के 33 जिलों में से 22 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित
-कोटा शहर में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
-मृत व्यक्ति के परिवार के 9 लोगों को कोरोना संक्रमण
-जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, जोधपुर में 4, दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 बीकानेर में 1 व्यक्ति संक्रमित
-बीकानेर में भी तबलीगी जमात के एक सदस्य की पत्नी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई
-दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु में सबसे अधिक संक्रमित, आंकड़ा 621 तक पहुंचा
-अधिकतर मामले तबलीगी मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के
-तेलंगाना में कोरोना के 30 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 308
-सोमवार को 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
-तेलंगाना में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत
-अब तक कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई
-अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजार हुई
-फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 833 लोगों की मौत
-महामारी शुरू होने के बाद किसी एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या
-फ्रांस में अब तक 8,911 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई
-इटली में सोमवार को 636 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 16,523 हुआ
-न्यूजर्सी में कोरोना से 1003 लोगों की मौत, जिसमें 86 ताजा मौतें भी शामिल
-कोरोना संक्रमितों की न्यूजर्सी में संख्या 41090 है जबकि 3663 नए केस आए
-कोरोना वायरस से इंदौर के 4 और मरीजों की मौत, मप्र में मृतक संख्या 18 हुई
-शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 1 महिला और 3 पुरुषों ने दम तोड़ा
-50 से 60 वर्ष की उम्र के ये मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे
-इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं
-दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 1 डॉक्टर और 9 पैरामैडिकलकर्मी कोरोना से संक्रमित
-दिल्ली में सोमवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 525, 7 लोगों की मौत
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5000 के पार
-सोमवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने 439 और लोगों की जान ली
-संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में से 5,373 लोगों की मौत
-भारत में मृतकों की संख्या 111 पर पहुंची, कुल कोरोना संक्रमित मरीज 4281
-WHO की चेतावनी, कोरोना वायरस पर काबू के लिए मास्क कोई प्रभावी उपाय नहीं
-लुधियाना में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत
-संक्रमण से डर से परिवार का शव लेने और अंतिम संस्कार करने से इनकार
-मथुरा में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
-मप्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 256 पहुंची, 18 लोग हुए स्वस्थ
--इन्दौर में 11 लोगों को कोराना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
-भोपाल में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 21 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए
-कोरोना वायरस संक्रमण से मध्यप्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत
-मरने वालों में इंदौर के 13, उज्जैन के 2 और खरगोन का 1 मरीज
- वड़ोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत। महिला ने श्रीलंका की यात्रा की थी।
- विदिशा के सिरोंज में भी एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव। लगाया गया कर्फ्यू।
- भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल का पीए भी कोरोना पॉजिटिव।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालो की संख्या देश में 109 पहुंची, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,067 हुई।
- चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि स्वअनुशासन और संकल्प से मिलेगी जीत। अच्छे दिनों की होगी वापसी होगी।
- भोपाल में कोरोना से पहली मौत। 62 साल कोरोना संक्रमित इब्राहिमगंज भोपाल का रहने वाला था। वह पिछली 2 तारीख को निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। जिन डॉक्टरों ने वेंटिलेटर लगाया था, उनका भी सेंपल लिया जाएगा।
- कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बारे में 27 मार्च को पता चला था।
- महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला। आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
- भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर एक सप्ताह में बूथ स्तर पर 40 परिवारों से सम्पर्क कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, बैंक व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के अभिनंदन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
- प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज मिला। मरीज को कोविड एल-1 अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है।
- जयपुर में रविवार को कोविड -19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्थान में 60 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई।
- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी जमात के 12 सदस्यों सहित संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।