चीन समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। हाल ही में कोराना से दो मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया है।
एक साल से अधिक समय के बाद चीन में कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद विश्व के तमाम देशों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रही है।
यहां फरवरी 2020 के बाद सबसे बुरी स्थिति बताई जा रही है। चीन में कुछ दिन से 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा एक और डराने वाली बात यह है कि वैश्विक दैनिक मामलों में 12 फीसदी की वृद्धी हो गई है। यानी की कोरोना तेजी के साथ देशों में फैल रहा है।
वैश्विक स्तर पर कोविड के दैनिक मामलों की औसत संख्या 12 फीसदी से बढ़कर 18 लाख हो गई है। इस हफ्ते फ्रांस में कोरोना के मामले में 35 फीसदी की वृद्धी हुई है। जबकि इटली और ब्रिटेन में प्रत्येक मामले में 42 फीसदी की वृद्धी हुई है।