एक दिन की गिरावट के बाद देश में फिर बढ़े मरीज, पिछले 24 घंटे में आए 43,893 नए केस, 508 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 43,893 नए मामले सामने आए जबकि 1 दिन पहले इनकी संख्या 36,470 थी। इस दौरान 58,439 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इससे सक्रिय मामले 15,054 घटकर 6,10,803 रह गए हैं। इस दौरान 508 मरीजों की मौत होने से इससे जान गवाने वालों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है।
कोरोना से अबतक 79.90 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 72.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.85 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.64 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।
इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,588 मामलों की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 1,32,059 हो गई हैं जबकि 115 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,463 हो गई है, वहीं इस दौरान 7,836 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.78 लाख से अधिक हो गई है।
कब कितने मामले : भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी। मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे।