योरप में कोरोना का कहर जारी, 1 लाख 20 हजार के पार हुई मरने वालों की संख्या

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (19:19 IST)
पेरिस। योरप में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से इस महामारी से ज्यादातर लोगों की मौत इटली, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन में हुई है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर शनिवार को एएफपी द्वारा की गई गणना के अनुसार इस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित योरप महाद्वीप में 1,20,140 लोगों की मौत हुई है और इसके 13,44,172 मामले सामने आए हैं।
 
इटली में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 25,969 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद स्पेन में 22,902, फ्रांस में 22,245 और ब्रिटेन में 19,506 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
 
स्पेन में शनिवार को 378 लोगों की मौत : स्पेन में कोरोना वायरस से शनिवार को 378 और लोगों की मौत हो गई। सरकार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में चार सप्ताह में कोरोना वायरस से एक दिन में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है।
 
अन्य बीमारियों को लेकर ब्रिटेन में चिंता : ब्रिटिश चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों के लक्षणों की अनदेखी न करें।
 
यह बयान ऐसे समय आया है जब यह आशंकाएं सामने आ रही हैं कि पूरा ध्यान कोरोना वायरस महामारी की तरफ होने की वजह से कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा।
 
‘पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड’ ने कहा कि अप्रैल में अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 50 प्रतिशत कम हो गई है।
 
परमार्थ कार्य करने वाले ‘कैंसर रिसर्च यूके’ का आकलन है कि हर हफ्ते बीमारी के 2,250 मामलों का पता ही नहीं चल पा रहा और इसकी एक वजह यह भी है कि लोगों को यह डर है कि अस्पताल जाने पर उन्हें वायरस का संक्रमण हो सकता है या फिर उन्हें अस्पतालों में पहले से ही मरीजों की अत्याधिक भीड़ की चिंता है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख