CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 18766 नए मामले, 214 की मौत

रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (10:48 IST)
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,166 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3 करोड़ 39 लाख 53 हजार 475 हो गए, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,30,971 हो गई है जो 208 दिनों में सबसे कम है। 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार 175 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 214 और मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक 4,50,589 लोग मारे जा चुके हैं। संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 16वें दिन 30,000 से कम है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.99 प्रतिशत दर्ज की गई जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,672 मामलों की कमी दर्ज की गई है जबकि 23624 लोग रिकवर हुआ। देश में अब तक 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार 915 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्‍थ हो चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी