नई दिल्ली। देश में 196 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से कम नए मामले सामने आए। मंगलवार को 862 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देश में इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे कम 796 मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 44 हजार 938 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 22,549 रह गई है। 3 लोगों की संक्रमण के कारण मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,28,980 हो गई है। मौत के दो मामले केरल राज्य द्वारा आंकड़ों के मिलान के बाद सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 644 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत रही। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।
मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की 219.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।