पंजाब में कोविड-19 के 1,027 नए मामले; हरियाणा में 1,132 मरीज मिले

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (23:18 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1892 हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर की जानकारी...


11:17 PM, 4th Jan
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,027 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,06,927 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान इस घातक वायरस के कारण दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,653 हो गई। इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 58 मरीज ठीक हुए और अब तक राज्य में 5,87,588 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। पंजाब में मंगलवार को 15-18 आयुवर्ग के 8,677 किशोरों ने कोविड-रोधी टीके की खुराक ली।
 
इस बीच, केंद्र शासित चंडीगढ़ में संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66,264 हो गई। शहर में 500 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 64,685 लोग ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,76,842 तक पहुंच गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान इस घातक वायरस के कारण दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,066 हो गई। इसके मुताबिक, हरियाणा में अब तक 7,62,717 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,036 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को 15-18 आयुवर्ग के 96,524 लाभार्थियों ने कोविड-रोधी टीके की खुराक ली। उन्होंने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान के पहले दो दिन में 1.51 लाख से अधिक किशोरों ने टीके की पहली खुराक ली है।
 
इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,413 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 2,24,663 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 859 मरीज उपचाराधीन हैं।

01:27 PM, 4th Jan
-मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली में रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
-दिल्ली में शनिवार, रविवार घरों से ना निकलें।
-सरकारी ऑफिस केवल ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम
-प्राइवेट दफ्तर में 50 प्रतिशत ऑफलाइन कर्मचारियों के साथ ही काम कर सकेंगे।
-सिर्फ जरूरी सुविधाओं की छूट दी जाएगी।
 

01:11 PM, 4th Jan
-मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि यदि मुंबई में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए तो शहर में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। 

12:59 PM, 4th Jan
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों समेत 33 लोग हुए कोरोना संक्रमित।
-कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी बड़ा फैसला संभव। मॉल, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल पर लग सकती है पाबंदी। वीकेंड कर्फ्यू का फैसला भी संभव। स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक। 

12:47 PM, 4th Jan
-दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह फैसला डीडीएम की बैठक में लिया गया है। माना जा रहा है कि वर्क फ्रॉम होम के आदेश भी जारी हो सकते हैं। सरकारी दफ्तरों में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू।

12:35 PM, 4th Jan
-पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पत्नी और पिता समेत हुए कोरोना संक्रमित। स्टाफ के कई लोगों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव। 
-महाराष्ट्र के शहरी विकास एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे भी हुए कोरोना पॉजिटिव। मराठी में ट्‍वीट कर शिंदे ने बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपना उपचार शुरू करवा दिया और जल्द ही कोरोना को मात देकर अपनी सेवा में हाजिर होउंगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी व्यकित मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना जांच करवा लें। 
-बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासिसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह अपने घर गैबोरोन में आइसोलेशन में हैं। इसकी घोषणा सोमवार को उनके कार्यालय ने की।

11:40 AM, 4th Jan
-उत्तराखंड में ऋषिकेश घूमने गए 28 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव। 

11:23 AM, 4th Jan
-दिल्ली एम्स ने रद्द की जाड़े की छुट्टियां
-कोरोनावायरस और ओमिक्रॉन को देखते हुए लिया फैसला। 
-फेकल्टी मेंबर्स से तत्काल ड्यूटी जॉइन करने को कहा।

10:46 AM, 4th Jan
-पंजाब में आज से नाइट कर्फ्यू। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू।
-स्कूल-कॉलेज बंद, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे पब और रेस्टोरेंट। 
-राज्य में सोमवार को मिले थे 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित।

10:44 AM, 4th Jan
-दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित।
-भाजपा सांसद मनोज तिवारी को हुआ कोरोना। परसो रात से अस्वस्थ थे तिवारी।

10:43 AM, 4th Jan
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
-संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

10:42 AM, 4th Jan
-देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।
-नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी