कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3,326 नए मामले, अब तक 2.32 लाख संक्रमित

रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (14:44 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती दिखाई दे रही है। पिछले कुछ दिनों से 90 हजार से कम नए मामले आते दिखाई दे रहे हैं। अब तक 65 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित है और 55 लाख से अधिक लोग कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

02:44 PM, 4th Oct
-वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राजस्थान के सीकर जिले में पिछले करीब सात महीनों से स्कूलें बंद रहने से शिक्षण संस्थाओं एवं बाजार को दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है।
-जिले में 2049 निजी स्कूलें हैं जो कोरोना के चलते पिछले लगभग सात महीनों से बंद हैं और इस कारण उनके वाहनों का बीमा, बिजली के बिल और बैंकों का ब्याज भरना उनके लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
-इन स्कूलों में दस लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई करने आते थे। सात महीने से स्कूल बंद हैं। हॉस्टल में बच्चे नहीं है।

01:34 PM, 4th Oct
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,326 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2.32 लाख से अधिक हुई। 15 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 900 के पार पहुंची।

11:57 AM, 4th Oct
-देश में एक दिन में 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामले घटे है।
-महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2765 सक्रिय मामले घटे, उसके बाद आंध्रप्रदेश में 1615, उत्तर प्रदेश में 1289, दिल्ली में 1216, ओडिशा में 1030 सक्रिय मामले सहित कुल 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 73,171 सक्रिय मामले घटे है।

11:56 AM, 4th Oct
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,949 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं 10 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,163 हो गई।
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 10.31 लाख से अधिक लोगों की मौत।
-अमेरिका में संक्रमण से 2.09 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 73.73 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

11:33 AM, 4th Oct
-महू के मिलेट्री हॉस्पिटल में प्लाज्मा डोनेशन कैंप में अफसरों सहित 25 जवान आगे आए।
-सैन्य अस्पताल के मुताबिक कोविड 19 के बाद देश में पहला कैंप है, जहां इतनी संख्या में वायरस को हराकर सकुशल घर लौटकर आए लोगों ने प्लाज्मा दान किया। 
-प्लाज्मा डोनेशन करने वाले सभी को दो सर्टिफिकेट, एक कप व टाई दिए। जिसमें एक सर्टिफिकेट पर डोनेट करने वाले जवान की फोटो भी छपी हुई है।


11:02 AM, 4th Oct
-लद्दाख में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,477 हो गई।
-अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 10 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,868 तक पहुंच गई।

10:42 AM, 4th Oct
-NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मलहोत्रा कोरोनावायरस से संक्रमित।


09:51 AM, 4th Oct
-देश में कोरोना के 75,829 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 940 की मौत 
-अब तक 65,49,374 मामले सामने आए। इनमें से 9,37,625 एक्टिव मामले, 55,09,967 स्वस्थ और 1,01,782 की मौत। 
-कुल मामलों में 14.60 एक्टिव मामले, 83.84% स्वस्थ और 1.56% की मौत।
-13 दिन में कोरोना से 10 लाख से ज्यादा ठीक, स्वस्थ होने वालों में 77 फीसदी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में।


09:24 AM, 4th Oct
-ICMR के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 3 अक्टूबर को 11,42,131 सेम्पल्स की जांच हुई। अब तक कुल 7,89,92,534 सेम्पल्स जांचें गए। 
-कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14,92,409 नमूनों की जांच की गई थी।
-देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था।
-छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 5.56 प्रतिशत लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली है।

09:23 AM, 4th Oct
-बिहार में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर शनिवार को बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई जबकि 983 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,86,689 हो गई।
-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गंभीर कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा दान किया।
-फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16972 मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 606625 हो गई। पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हुई है जिससे यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32198 हो गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें