नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हो रही है। इस महामारी से हो रही मौतों की संख्या भी कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में 3,29,942 नए मामले आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 3,876 लोगों की मौत हुई। CoronaVirus से जुड़ी हर जानकारी...
03:27 PM, 11th May
-तेलंगाना मंत्रिमंडल ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 मई से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
-मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया।
-लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिनि सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक सभी तरह की गतिविधियों के लिए छूट रहेगी।
-लॉकडाउन के दौरान सेवा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी किये जायेंगे।
01:14 PM, 11th May
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर कहा कि देश के वैज्ञानिक और अन्वेषक चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में पिछले साल भर से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कड़ी मेहनत कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
-कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी, जिससे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।
-दिल्ली में प्रतिदिन करीब 1.25 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा रहा है। हम जल्द तीन लाख लोगों को प्रतिदिन टीका लगाएंगे : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
-शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य के 12 करोड़ लोगों के लिए परिवार का चिकित्सक बताते हुए कहा कि सबका ख्याल रखने वाले उनके व्यवहार और प्रयासों ने राज्य को कोविड-19 वैश्विक महामारी का खतरे का स्तर पार करने से बचा लिया।
11:57 AM, 11th May
-संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,876 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से कर्नाटक में 596, महाराष्ट्र में 549, दिल्ली में 319, उत्तर प्रदेश में 278, तमिलनाडु में 232, पंजाब में 198, छत्तीसगढ़ में 172, उत्तराखंड में 168, हरियाणा में 161, राजस्थान में 160, पश्चिम बंगाल में 134, झारखंड में 129 और गुजरात में 117 लोगों की मौत हुई है।
-देश में अब तक 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 76,398, दिल्ली में 19,663, कर्नाटक में 19,372, तमिलनाडु में 15,880, उत्तर प्रदेश में 15,742, पश्चिम बंगाल में 12,461, छत्तीसगढ़ में 10,742 और पंजाब में 10,704 लोगों की मौत हुई है।
11:22 AM, 11th May
-वैश्विक महामारी के दौरान कांग्रेस के व्यवहार से हैरान नहीं, लेकिन दु:खी हूं: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदी सरकार को लेकर सीडब्ल्यूसी की आलोचना के बाद सोनिया गांधी से कहा।
-जे पी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखा, भारत कोविड-19 से पूरे साहस के साथ लड़ रहा है, हम चाहते हैं कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करना, दहशत पैदा करना बंद करे।
-नड्डा ने सोनिया गांधी से कहा, भारत के हालिया इतिहास में टीकाकरण को लेकर कोई संदेह नहीं रहा है, लेकिन कांग्रेस ने सदी में एक बार आई वैश्विक महामारी के दौरान इसे पैदा करने की कोशिश की।
10:26 AM, 11th May
कर्नाटक में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
-कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं।
-स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई।
-महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई।
-राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है।
-दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।
10:20 AM, 11th May
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई, जिनमें से 3,876 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,49,992 हो गई
-बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज।
-देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।
10:18 AM, 11th May
-अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को फाइजर का कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है, ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें।
-संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है।
-विश्व में कोविड-19 रोधी कई टीकों को व्यस्कों को लगाने की ही अनुमति दी गई है। हालांकि फाइजर का टीका कई देशों में 16 साल के किशोरों को लगाया जा रहा है। हाल ही में कनाडा ने 12 साल और अधिक आयु के बच्चों को टीका लगाना शुरू किया था, ऐसा करने वाला वह पहला देश था।
10:17 AM, 11th May
-आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के चलते अस्पताल में 11 कोविड-19 रोगियों की मौत
-चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में 5 मिनट लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई।
-जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है।
-मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए।
10:14 AM, 11th May
- गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल ने कहा है कि संस्था ने अपने हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19 अभियान के
तहत जीवनरक्षक उपकरणों को खरीदने के लिए पिछले दो सप्ताह में 60 लाख डॉलर से अधिक राशि खर्च की है।
- संस्था ने एक बयान में बताया कि इन उपकरणों को सात मई को न्यूयॉर्क से भारत भेजा गया। इनमें 260 ऑक्सीजन सांद्रक, 1,000 ऑक्सीमीटर और नौ बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीनें शामिल हैं।
-सेवा ने भारत में सहायता सामग्री की आपूर्ति के लिए अब तक 1.6 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।
-ये सामग्री सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों एवं सेवा के सहयोगी संगठनों द्वारा चलाये जाने वाले