कोरोनावायरस Live Updates : गुजरात में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (21:40 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से एक दिन में 82,753 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 85.81% मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


09:41 PM, 10th Oct
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,221 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.5 लाख को पार कर 1,50,415 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस बीच राज्य में कोविड-19 के कारण दस और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,560 हो गई। राज्य में 1,456 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,30,897 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 87.02 प्रतिशत हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 51,288 परीक्षण किए गए। राज्य में अब तक 49,61,455 नमूनों की जांच की गई है।

03:44 PM, 10th Oct
-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है और जल्द ही कोरोना को हराने में अग्रणी भारत इसे मात देगा।
- डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग, मरीजों की ट्रैकिंग और संक्रमितों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने तथा मानक उपचार के प्रोटोकॉल का पालन करने की रणनीति के परिणामस्वरूप कोरोना को हराने में अग्रणी भारत जल्द ही इसे मात देगा।'

02:37 PM, 10th Oct
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,854 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.49 लाख से अधिक हो गई तथा 15 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,000 के पार हुई।

02:34 PM, 10th Oct
-बीजद के विधायक उमाकांत सामंतराय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है क्योंकि कोविड-19 से पीड़ित होने के बावजूद वह पार्टी के नेता प्रदीप महारथी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
-केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण के कारण मरने वालों की दर महज 0.36 फीसदी है।

02:34 PM, 10th Oct
-अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है।
-बिडेन ने कहा कि अमेरिका को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो अमेरिकी लोगों को नजरअंदाज करे और उन्हें अपने से नीचा समझे।

02:28 PM, 10th Oct
-तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रयासों की शनिवार को सराहना की और कहा कि भविष्य में इस तरह की महामारी से बचने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
-यूरोप में फ्लू के मौसम की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना वायरस के मामले फिर से जोर पकड़ने लगे हैं, जिसके कारण कई देशों में गहन चिकित्सा इकाइयों में मरीजों की संख्या पुन: बढ़ने लगी है और प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं।
-दिल्ली में पिछले नौ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 3,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन।
-दिल्ली सरकार ने चिकित्सकों की हड़ताल के कारण हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के सभी मरीजों को दिल्ली सरकार की सुविधाओं में स्थानांतरित करने के आदेश दिए: सत्येंद्र जैन।

09:57 AM, 10th Oct
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,423 हो गई।
-बीते 24 घंटे में कोरोना सक्रमण के 73,272 नए मामले सामने आए, 926 लोगों की मौत।
-8,83,185 एक्टिव मामले, 59,88,822 स्वस्थ और 1,07,416 की मौत।

09:57 AM, 10th Oct
-ICMR के अनुसार, देश में अब तक 8,57,98,698 सेम्पल्स की जांच, शुक्रवार को 11,64,018 नमूनों की जांच।
-अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 24 नए मामले, कुल मामले 3,976 हुए।

09:56 AM, 10th Oct
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को फ्लोरिडा में पहली चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे।
-इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 2,522 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 287,858 पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी