नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोनावायरस संक्रमण से भारत में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार चला गया है। गुरुवार रात 2.30 बजे तक भारत में कोरोना से 12 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों की संख्या 3 लाख 81 हजार से ज्यादा हो चुकी थी। पूरी दुनिया में इस महामारी से 4 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 4,53,874 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 85,29,345 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 44,95,273 मरीज स्वस्थ
-भारत में 3,81,091 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 12,604 लोगों की मौत
-भारत में 2,05,182 मरीज स्वस्थ हुए
-पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 118 और लोगों की कोविड-19 से जान जाने के बाद देश में मृतक संख्या 3000 के पार पहुंच गई और संक्रमण के मामले भी 1,60,000 के पार चले गए हैं।
-बांग्लादेश में 3,803 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 100,000 के पार चली गई। 38 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,343 हो गई।
-दिल्ली में कोविड-19 के 2877 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,000 के पार पहुंची। अब तक कोरोनावायरस से 1,969 लोगों की मौत हो चुकी है।
-महाराष्ट्र में कोरोना के 3752 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 1,20,504 हो गई। संक्रमण से 100 और लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले मुंबई में 67 लोगों की मौत हुई है।
-मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,298 नए मामले आए और 67 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के कुल मामले 62,799 पर पहुंचे, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 3,309 तक पहुंच गई।
-गुजरात में कोरोनावायरस से 510 और मरीज संक्रमित। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 25,660 हो गए जबकि 31 और मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 1592 हो गया है।
-अहमदाबाद में संक्रमण के 317 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार 946 हो गई है जबकि 22 नई मौतों के बाद यह आंकड़ा 1275 पर पहुंच गया है।
-मुंबई की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती धारावी में 28 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इलाके से सामने आए मामलों की संख्या 2,134 हो गई है।
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 604 नए मामले सामने आए। 23 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की तादाद बढ़कर 488 तक पहुंच गई है।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण 12 और मौतें हुईं, जिसमें राज्य में मृतकों की संख्या 518 हो गई। राज्य में 435 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 12,735 हो गई है।
-तमिलनाडु में कोरोना से 49 और संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 625 पर पहुंच गया। राज्य में लगातार दूसरे दिन 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।
-केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोनावायरस जांच के लिए एक सचल प्रयोगशाला (मोबाइल लैब) की शुरुआत की, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है।
-आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। एक दिन में रिकॉर्ड 425 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,496 हो गई।
-नवी मुंबई में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 202 नए मामले सामने आए, जिनमें 10 साल से कम आयु के आधा दर्जन बच्चे शामिल हैं। नवी मुंबई में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,391 हो गई।
-केरल में कोविड-19 से गुरुवार को आबकारी विभाग के 28 साल के एक कर्मी की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में खतरनाक कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई।
-जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित क्षेत्र में इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 71 हो गई।
-कर्नाटक में कोरोनावायरस से बृहस्पतिवार को 12 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 114 पहुंच गई है। 210 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,944 पर पहुंची।
-बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 44 हो गई और संक्रमितों का आंकड़ा 6,993 हो गया।
-तेलंगाना में कोविड-19 के 352 मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,027 हो गई और मरने वालों की संख्या 195 पर पहुंच गई।