Ground Report : पुणे में कोरोना के 21,653 एक्टिव मरीज, देश में नंबर 1...

मंगलवार, 16 मार्च 2021 (10:55 IST)
कोरोना रोगियों की संख्या फिर से तेजी से बढ़ रही है। इसलिए, देश के साथ-साथ राज्य में भी तालाबंदी के नियम कड़े किए जा रहे हैं। देश के कुल सक्रिय रोगियों में से अकेले पुणे जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए, पुणे के लोगों पर कोरोना का खतरा बना हुआ है।

ALSO READ: मराठवाड़ा में कोरोना का कहर, 2,673 नए मामले, 18 की मौत
देश के कोरोना आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 2 लाख 19 हजार 262 सक्रिय रोगी हैं, जिनमें से 21 हजार 653 सक्रिय रोगी पुणे जिले में हैं। पुणे संभाग (पुणे, सतारा, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर) में 25 हजार 482 सक्रिय रोगियों का इलाज चल रहा है।
 
पुणे में नए रोगियों की संख्या हर दिन डेढ़ से दो हजार तक बढ़ रही है। इसलिए, 12 मार्च को पुणे में, नगरपालिका ने तालाबंदी के संबंध में नए नियमों की घोषणा की है।

ALSO READ: महाराष्ट्र : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
देश में हर दिन बढ़ रही रोगियों की संख्या अब 25,000 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में, 26,291 नए केसेस सामने आए हैं, जो 2021 में सबसे अधिक वृद्धि है।
 
वर्तमान में महाराष्ट्र में 1 लाख 30 हजार 547 सक्रिय रोगी हैं। राज्य में हर दिन नए रोगियों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 92.07 प्रतिशत है, जबकि देश में रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी