नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 113 दिन बाद 24 घंटे में देश में 524 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,318 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से अब तक 4 करोड़ 46 लाख 90 हजार 492 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 56 हजार 093 लोग स्वस्थ हो गए जबकि 5 लाख 30 हजार 781 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में केरल में संक्रमण से 1 मरीज की मौत हुई।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।