पुलिस ने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें वह व्यक्ति भी शामिल है, जिसकी पत्नी ने शिकायत की थी कि उसे उसका पति अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए बाध्य कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत की जांच के दौरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता को अन्य पुरुषों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए बाध्य किया गया।
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि इस महिला को उसके पति ने अन्य के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जांच से पुलिस गिरोह तक पहुंची। पुलिस के अनुसार, बताया जाता है कि गिरोह टेलीग्राम, मैसेंजर ऐप से एक-दूसरे से संपर्क करते थे।
आरोपियों को कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि इस चैट ग्रुप में हजारों सदस्य हैं, इसलिए इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।(भाषा)