नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,673 नए मामले सामने आए के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,43,676 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 292 का इजाफा हुआ है।
बीमारी से अब तक जितने लोग स्वस्थ हुए हैं उनकी संख्या बढ़कर 4,33,49,778 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत है।
देश भर में बीमारी के कारण जिन 39 मरीजों की मौत हुई है उनमें से पश्चिम बंगाल से 7, महाराष्ट्र से 4, दिल्ली से 3, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 2-2 मरीज तथा असम, गोवा, कर्नाटक, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड से 1-1 मरीज ने दम तोड़ा है।