राहत भरी खबर, तेजी से घट रहे हैं कोरोना केसेस, नए मरीजों की संख्या में भी भारी कमी

Webdunia
मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (10:19 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,813 मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,11,252 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,098 हो गई है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला भी शामिल है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 6,256 मामलों की कमी दर्ज की गई है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.56 प्रतिशत है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,38,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.15 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 208.31 करोड़ खुराक दी गई हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 28 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 8 की दिल्ली में, 6 की पंजाब, 2-2 मरीजों की मौत गुजरात, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में तथा एक-एक मरीज की मौत असम, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, ओडिशा, सिक्किम और त्रिपुरा में हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख