कोरोनावायरस Live Updates : कोविड-19 से स्वस्थ होकर काम पर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (15:10 IST)
नई दिल्ली/जिनेवा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इससे अब तक 1.46 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। भारत में सोमवार को 1 दिन में 40,425 नए रिकॉर्ड मामले सामने आए। 24 घंटे में 681 लोगों की मौत। संक्रमित संख्‍या 11 लाख 18 हजार के पार पहुंची। भारत में कोरोना से अब तक 27497 लोगों की मौत हो चुकी है।  कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-


03:24 PM, 20th Jul
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी क्योंकि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है।

03:13 PM, 20th Jul

02:54 PM, 20th Jul
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में बीएचयू से आये नमूनों की रिपोर्ट में 14 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
 

02:53 PM, 20th Jul
यूपी के सोनभद्र में बीस पुलिसकर्मियों समेत कुल 33 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है।

02:53 PM, 20th Jul
जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 249 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या 201,823 तक पहुंच गई।

01:59 PM, 20th Jul
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 1 दिन में सर्वाधिक 90 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 740 हुई।

01:57 PM, 20th Jul
कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। जैन लगभग एक माह बाद काम शुरू करेंगे।

01:40 PM, 20th Jul
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व प्रमुख पुजारी का कोरोनावायरस संक्रमण से सोमवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।

01:11 PM, 20th Jul
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलो पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य के साथ-साथ केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

12:50 PM, 20th Jul
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 740 हो गई।

12:41 PM, 20th Jul
ओडिशा में 673 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 6 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,110 हो गई है, जिसमें 5,533 एक्टिव केस, 12,452 रिकवरी और 97 मौतें शामिल हैं।

10:42 AM, 20th Jul
चीन के पश्चिमोत्तर शहर उरुम्की में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वहां सोमवार को 17 नए मामले सामने आए और चीन में कम से कम 47 नए मामले सामने आए।

09:24 AM, 20th Jul
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

08:48 AM, 20th Jul
गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,529 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 716 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 79 हजार के आंकड़े को पार कर 79,488 पहुंच गई है।

08:47 AM, 20th Jul
इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 670 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर 50,035 हो गई है।

08:47 AM, 20th Jul
इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 670 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर 50,035 हो गई है।

08:46 AM, 20th Jul
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4090 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,53,590 हो गई है। 

08:23 AM, 20th Jul

08:23 AM, 20th Jul
ओमान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1157 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 66 हजार का आंकड़ा पारकर 66,661 हो गई है।

08:22 AM, 20th Jul
चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 22 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 17 स्थानीय संक्रमण के हैं जबकि 5 बाहर से आए मामले हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख