नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले शुक्रवार की रात 5 लाख को पार कर गए जबकि मौत का आंकड़ा 15 हजार 600 से अधिक हो गया। दुनियाभर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 98 लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-दुनियाभर में 4,94,716 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 98,40,552 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 53,14,604 मरीज स्वस्थ
-भारत में 5,09,446 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 15,689 लोगों की मौत
-भारत में 2,95,917 मरीज स्वस्थ हुए
-गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30,000 पार कर गया। 18 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 1772 पर पहुंच गई।
-अहमदाबाद जिले में 219 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20,058 हो गई। कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,398 हो गई।
-दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 77,240 हो गई। वहीं 63 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,492 हो गई। दिल्ली में अभी 27,675 लोगों का इलाज चल रहा है।
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,297 नए मामले सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा 72,287 और 117 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 4,177 पर पहुंच गया।
-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
-मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘स्कूलों को फिर से खोलना सिर्फ तकनीकी काम नहीं है, यह रचनात्मक कार्य है जो स्कूलों को नयी और बड़ी भूमिका देगा। दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।’
-दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से कैसे खोला जाए, इस विषय पर शिक्षा निदेशालय की बैठक के बाद यह घोषणा की।
-कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार हो गई। वहीं 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा 180 तक पहुंच गया।
-उत्तर प्रदेश में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 750 नए मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 21 हजार के पास पहुंच गयी है।
-बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,678 पर पहुंच गई है। 38 जिलों में 1,953 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 6,669 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुई है।
-केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय एयरलाइनों को कोरोनावायरस महामारी के दौर से पहले की उनकी घरेलू विमान सेवाओं की कुल क्षमता के हिसाब से 45 फीसदी तक उड़ान भरने की मंजूरी दी।
-कर्नाटक में उपचार के बाद कोविड-19 से उबरने पर 99 वर्षीय महिला को सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुजुर्ग महिला में कोरोना के मामूली लक्षण नजर आने के बाद 17 जून को अस्पताल में भर्ती किया था।
-केरल में कोविड-19 के कुल मामले चार हजार के नजदीक पहुंच गए हैं क्योंकि शुक्रवार को इसके 150 नए मामले सामने आए। कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में सीआईएसएफ के छह कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी का मामला भी शामिल है।
-झारखंड सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि, लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा।
-दिल्ली में विशेष तौर पर कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को सभी वार्ड में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
-जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 6,762 हो गए। सामने आए नए मामलों में सुरक्षा बलों के 6 जवान और 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
-असम में राज्यभर में शाम 7 बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और हैदराबाद के सबसे बड़े थोक बाजार बेगम बाजार के दुकानदारों ने रविवार से 8 दिनों तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण 175 मौतें दर्ज की गईं, जिससे राज्य में महामारी के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 7,106 पहुंच गई है।
-फिनलैंड के खिलाफ भारत का डेविस कप मुकाबला कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 3 सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी।
-केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पतालों में कुल 13,500 बेड के बावजूद केवल 6,000 पर ही मरीज हैं।
-कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और वह फिलहाल अपने घर पर क्वारेंटाइन में हैं।
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोनावायरस संक्रमण जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 55 वर्षीय जैन की 17 जून को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
-पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 542 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,190 हो गई है। 10 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 616 पहुंची।
-तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 74,662 हो गयी है जबकि 46 और मरीजों की मौत के साथ 957 लोग दम तोड़ चुके हैं।
-सरकार ने कहा कि देश में चार राज्य मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम ऐसे हैं, जहां अब तक कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है।
-सिंगापुर में श्वसन तंत्र में संक्रमण के लक्षण वाले 13 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की एक जुलाई से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी ताकि कोविड-19 के पुष्टि होने पर उन्हें पृथक किया जा सके।
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 31 जुलाई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
-हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 11 और लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 851 तक पहुंच गई और अब तक 8 लोगों की जान गई है।
-नेपाल में शुक्रवार को 593 नए मामले सामने आए हैं, वहीं करनाली प्रांत के क्वारेंटाइन से कोरोना वायरस से संक्रमित 21 लोग के भाग जाने के कारण इलाके में डर का माहौल है।
-आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1177 हो गई। कोरोना जिले में अब तक 84 लोगों की जान ले चुका है।
-CRPF और दो अन्य बलों NSG और NDRF में शुक्रवार को संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,300 तक पहुंच गए हैं।