उन्होंने बताया कि जिले के करगीकला गांव में भालुओं के अन्य हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिहान लाल केवट की बेटी विद्या बकरी चराने अपने घर से खेत की ओर गई थी, इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया और उसने लड़की पर हमला कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने चरण सिंह और रामकुमार को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में भालू ने करगीकला गांव में खेत देखने गए ग्रामीण सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरवाही वन मंडल में पिछले डेढ़ माह में भालुओं के हमले के 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।(भाषा)