कोरोनावायरस live Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आए

Webdunia
शनिवार, 27 जून 2020 (22:40 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 5 लाख को पार कर गए जबकि मौत का आंकड़ा 15 हजार 600 से अधिक हो गया। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

- उत्तरप्रदेश में सामने आए 607 नए मामले 
- शनिवार को कुल संकमितों की संख्या बढ़कर 21,549
- बीते 24 घंटे में 19 नई मौतों के साथ ही अब तक 649 मौतें
- महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई
- महाराष्ट्र में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हुआ।
- गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
- अहमदाबाद में संक्रमण के 211 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20,269 पहुंची
- लम्भुआ के विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  
- आंध्रप्रदेश में महिला आईएएस अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित
- केरल में कोविड-19 के 195 नये मामले, संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार
- महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छतरपुर क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी ब्यास में COVID केयर सेंटर का जायजा लिया।
- दिल्ली में कोरोनावायरस से CRPF के 44 वर्षीय जवान की मौत
- CRPF में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1046।
- अब तक 8 जवानों की मौत। 
- बिहार में कोरोनावायरस के 180 नए मामले सामने आए। 
- राज्य में कुल मामलों की संख्या 8858। 
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-1026 सरकारी और प्राइवेट लेबोरेटरी के माध्यम से कल हमने एक दिन में 2,20,000 टेस्ट किए।
- हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए।
- राज्य में कुल संक्रमित संख्या 873 हुई। इसमें 358 सक्रिय मामले, 495 ठीक हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं।
-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 796 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12,285 पर पहुंची
-केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हिमाचल प्रदेश को 500 वेंटिलेटर उपलपब्ध कराए हैं
-ठाणे में 417 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, 3 की मौत
-गौतमबुद्ध नगर की एक अदालत में कार्यरत पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
-भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने आरोप लगाया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान नगर निगम आयुक्तों और कलेक्टरों के बार-बार तथा अचानक तबादले महाराष्ट्र की नौकरशाही का मनोबल कमजोर कर रहे हैं।
-दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है, अस्पतालों में 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
-राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 9 और मौत, 127 नए मामले सामने आए
-हिमाचल प्रदेश में 3 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना सील
-मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले
-सिक्किम में कोविड-19 के 2 नए मामले, कुल मामले 87 हुए
-अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 40,000 नए मामले सामने आए हैं और ऐसे में देश के 2 राज्यों ने संक्रमण को काबू करने के लिए फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
-भारत में कोरोना पर लगाम लगाने के सारे उपाय : मोदी
-पीएम मोदी ने कहा, उद्योगों की भी कोरोना काल में पूरी मदद की
-कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हए उत्तरी मुंबई के घनी आबादी वाले इलाकों में इमारतों को किया जाएगा सील
-कोरोना वायरस महामारी के सामने प्रधानमंत्री ने आत्मसमर्पण किया : राहुल गांधी
-पिछले 24 घंटों में BSF के 43 जवान कोरोना संक्रमित, अब तक 911 बीएसएफकर्मी कोरोना मरीज, इनमें से 633 स्वस्थ होकर घर पहुंचे
-भारत में अब तक 5,08,953 कोरोना संक्रमित, 15685 की मौत, 197387 एक्टिव मामले, 295881 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज।
-पिछले 24 घंटों में 18552 नए मामले, 384 लोगों की मौत
- इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
-ट्रंप की रैली में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
-इंदौर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 32 नए मामले मिले, 4 की मौत
-बजाज ऑटो के औरंगाबाद कारखाने में कोरोना वायरस संक्रमण से दो कर्मचारियों की मौत, 140 संक्रमित
-दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों के सभी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश
-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षित चश्मा बनाने की एक तकनीक विकसित की
-झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया, नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा 
-राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख