कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में संक्रमण के 2,924 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत

Webdunia
रविवार, 30 अगस्त 2020 (13:10 IST)
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 278 लोगों की जान चली गई है। दुनियाभर में अब तक 2 करोड़ 51 लाख 55 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 लाख 45 हजार 955 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 75 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 68 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई। देश में कुल कोरोना मामले 35,42,734 जिसमें 7,65,302 सक्रिय, 27,13,934 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 63,498 मौतें शामिल हैं। 
 


01:14 PM, 30th Aug
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,924 नए मामले सामने आए जबकि राज्य में कोविड-19 महामारी से 10 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,090 हो गई है और मृतकों की संख्या 818 पर पहुंच गई है।

01:13 PM, 30th Aug
ओडिशा में कोविड-19 के 3,014 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1,00,934 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

10:55 AM, 30th Aug
-राजस्थान के जोधपुर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान शनिवार को उस वक्त तितर-बितर हो गए, जब उन्हें पता चला कि एक दिन पहले जिस प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
-राजस्थान में शनिवार को 1407 नए संक्रमित मिले, 13 और मौत। राज्य में अब तक की 78,777 लोग कोविड 19 से संक्रमित।

10:42 AM, 30th Aug
-असम पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री सुम रोंगहांग और भाजपा के तीन विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


10:39 AM, 30th Aug
-जर्मनी में कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद दक्षिणपंथी चरमपंथियों ने शनिवार को जर्मन संसद के भीतर घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका और बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।

09:34 AM, 30th Aug
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 69328 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस बीच इस वायरस से 341 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक यहां कुल 60202 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 379 है। खाड़ी देशों में यूएई पहला ऐसा देश था, जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे।

08:13 AM, 30th Aug

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख