अमेरिका में नवंबर के पहले 10 दिन में सामने आए कोविड 19 के 10 लाख मामले

बुधवार, 11 नवंबर 2020 (10:26 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में नवंबर की शुरुआत से अभी तक कोविड-19 के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में मंगलवार को सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इलिनॉयस में 12,000 और विस्कॉन्सिन में 7 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।
ALSO READ: जो बिडेन ने कहा, कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने तक और 2 लाख लोगों की हो सकती है मौत
विस्कॉन्सिन में गवर्नर ने वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता एवं सहयोग का आग्रह किया।
मृतक संख्या भी लगातार बढ़ रही है और कई राज्यों में अब अस्पताल भी लगभग पूरे भर चुके हैं। इंडियाना में मंगलवार को वायरस से 63 लोगों की मौत हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी