ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन, भारत में अलर्ट

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (12:00 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन से हाल ही में भारत लौटे 6 लोगों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप मच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन के विभिन्न शहरों के करीब 33 हजार यात्री भारत आए। इन सभी यात्रियों को ट्रेक करके उनके RT-PCR टेस्ट किए गए। इनमें से 114 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
 

Samples of 3 UK returnees have been tested & found positive for new UK strain in NIMHANS, Bengaluru, two in Centre for Cellular and Molecular Biology, Hyderabad & one in National Institute of Virology, Pune. All 6 people have been kept in single room isolation: Health Ministry https://t.co/tgrWYLKh2G

— ANI (@ANI) December 29, 2020
इन सभी के सैंपल को अडवांस जांच के लिए देश में बनी INSACOG की 10 लैब में भेजा गया। जांच में पता चला कि इन 114 संक्रमितों में से 6 लोगों में ब्रिटेन वाला कोरोना स्ट्रेन मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों ने इन सभी लोगों को चिह्नित स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में अलग पृथक-वास कक्षों में रखा है और उनके संपर्क में आए लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है। उसने बताया कि इन लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अन्य नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी