बाइडन की अमेरिका में कोविड महामारी राष्ट्रीय आपातकाल बढ़ाने की घोषणा

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (08:23 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में लगे कोविड-19 महामारी राष्ट्रीय आपातकाल को फिर से बढ़ाने की घोषणा की है।

बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि मैंने 13 मार्च 2020 को घोषित महामारी के नोटिस को प्रकाशित करने के लिए संघीय रजिस्टर को भेज दिया है, जो कि 1 मार्च 2020 देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के विषय में 1 मार्च 2021 तक प्रभावी है।
ALSO READ: सावधान, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन में मिले 7 अहम लक्षण
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय आपातकाल को जारी रखने की जरूरत है और संघीय सरकार को पूरी क्षमता तथा सामर्थ्य के साथ कोविड-19 का मुकाबला तथा जवाब देना अनिवार्य है। देश में कोरोना वायरसमहामारी से 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख