Vaccination की तैयारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन

मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (12:50 IST)
नई दिल्ली। 16 जनवरी से देश शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) की तैयारियों के बीच मंगलवार को कई राज्यों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच गई है। सबसे पहले वैक्सीन की खेप दिल्ली पहुंची है। 
 
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी। पुणे से आज 13 शहरों में वैक्सीन भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों के माध्यम से भेजी गई है।
 
दिल्ली में हुई पूजा : कोविशील्ड टीकों की पहली खेप को मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन की पूजा की। ‘स्पाइसजेट’ का विमान टीके लेकर सुबह करीब आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इससे पहले तापमान नियंत्रित तीन ट्रकों में इन टीकों को तड़के 5 बजे से कुछ समय पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) से पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया था।
 
गुजरात पहुंचे 2.76 लाख टीके : इस बीच, गुजरात के अहमदाबाद में कोरोनावायरस वैक्सीन के 2.76 लाख टीके पहुंच गए हैं। यहां से इन्हें गांधीनगर और भावनगर जोन भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि मुंबई के लिए सड़क मार्ग से टीके की खेप सड़क मार्ग से रवाना की गई है। 
 
अन्य राज्यों में पहुंचे टीके : इसके साथ ही तमिलनाडु में वैक्सीन के 5.56 लाख डोज, जबकि पश्चिम बंगाल में 6.89 लाख डोज पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, ओड़िशा समेत अन्य राज्यों में भी टीके पहुंच रहे हैं। पहली खेप में स्वास्थ्य वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी