कोरोना संक्रमित मिला दरोगा, थाने में तैनात कई पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में भेजे गए

मंगलवार, 5 मई 2020 (14:26 IST)
नोएडा। जनपद के थाना सेक्टर-20 की बैरक में रहने वाले एक उपनिरीक्षक के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद थाने में तैनात दर्जनभर पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। संक्रमित उपनिरीक्षक की ड्यूटी पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर है।
 
पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश एस. ने बताया कि (पीआरवी) पर तैनात उपनिरीक्षक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित जोन सेक्टर-8, 9, 10 क्षेत्र में थी। वे थाना सेक्टर-20 के बैरक में रहते थे। उनके साथ जितने भी पुलिसकर्मी बैरक में रहते थे, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।
ALSO READ: क्या कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त में मास्क बांट रही सरकार, जानिए सच...
उन्होंने बताया कि बैरक व थाने को जिला प्रशासन द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है। थाना सेक्टर-20 के बैरक में रहने वाले उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से थाने में तैनात पुलिसकर्मी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी