नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि मुंबई में कोरोनावायरस के 16420 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं 7 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर भी पिछले साल चार मई (26.7 प्रतिशत) के बाद सबसे ऊंचा है।
हालात के मद्देनजर सरकार ने मंगलवार को सभी अस्पतालों को परामर्श जारी कर सुनिश्चित करने को कहा था कि अन्य बीमारियों से ग्रस्त कोविड मरीजों का इलाज विशेषज्ञों द्वारा कराया जाए। शहर में फिलहाल कोविड के 87,445 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 56,991 गृह पृथकवास में हैं।
बीएमसी के मुताबिक, शहर में कुल मामले बढ़कर 9,56,287 पहुंच गए हैं, जबकि वायरस के कारण 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है। बीएमसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि पिछले चार दिनों में कोविड के दैनिक मामलों में कमी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को नए मामलों में 40.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई।