दिल्ली में Corona के 27561 नए मामले, 40 लोगों की मौत, मुंबई में मिले 16420 नए मरीज

बुधवार, 12 जनवरी 2022 (22:33 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि मुंबई में कोरोनावायरस के 16420 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं 7 और संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्‍ली शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर भी पिछले साल चार मई (26.7 प्रतिशत) के बाद सबसे ऊंचा है।

बुधवार को एक दिन में 27,561 नए मामले आए। इससे पहले 30 अप्रैल को शहर में कोविड के 27,047 नए मामले आए थे। जनवरी के पहले 12 दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले 133 लोगों में से ज्यादातर अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।
Koo App

हालात के मद्देनजर सरकार ने मंगलवार को सभी अस्पतालों को परामर्श जारी कर सुनिश्चित करने को कहा था कि अन्य बीमारियों से ग्रस्त कोविड मरीजों का इलाज विशेषज्ञों द्वारा कराया जाए। शहर में फिलहाल कोविड के 87,445 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 56,991 गृह पृथकवास में हैं।

मुंबई में कोरोना के 16420 नए मरीज मिले, 7 संक्रमितों की मौत : मुंबई में बुधवार को कोरोनावायरस के 16,420 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं 7 और संक्रमितों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मंगलवार की तुलना में आज 4773 अधिक मामले आए हैं।
Koo App

बीएमसी के मुताबिक, शहर में कुल मामले बढ़कर 9,56,287 पहुंच गए हैं, जबकि वायरस के कारण 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है। बीएमसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि पिछले चार दिनों में कोविड के दैनिक मामलों में कमी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को नए मामलों में 40.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 24.38 प्रतिशत हो गई है जो मंगलवार को 18.75 प्रतिशत थी। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि दो दिन पहले राष्ट्रीय जांच दिशा-निर्देशों में संशोधन की वजह से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत निर्देश दिया गया है कि सिर्फ लक्षण वाले लोगों की ही जांच की जाए और इससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी