COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona के रिकॉर्ड मामले, संक्रमितों की संख्या 3.86 लाख के पार

Webdunia
रविवार, 1 नवंबर 2020 (00:21 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.86 लाख के पार पहुंच गई और चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गई है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।

राजधानी में शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 5,891 मामले सामने आए थे जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 5,062 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,86,706 हो गई।

वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 4,665 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,47,476 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 89.85 फीसदी रह गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 41 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,511 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी 47 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 356 और बढ़कर आज 32,719 पहुंच गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों के मामले में दिल्ली पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख