नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1491 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि संक्रमण के कारण 130 रोगियों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 1.93 फीसदी पर आ गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या 2 हजार से कम है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 1568 नए मामले आए थे और 156 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 2.14 प्रतिशत थी। ताजे बुलेटिन के मुताबिक, 130 मौतों के साथ ही मृतक संख्या 23,695 हो गई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28000 से अधिक मामले आए थे, जबकि दो मई को 407 लोगों की मौत हुई थी।
बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, 77,103 नमूनों की जांच की गई है। नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,21,477 हो गई है।(भाषा)