दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले परिवार को मिलेगा 50-50 हजार रुपए का मुआवजा, CM केजरीवाल ने किए 4 बड़े ऐलान

मंगलवार, 18 मई 2021 (18:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर परिवार में किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है तो उस परिवार को 2,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी।

ALSO READ: 300 से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
 
उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई या जिन्होंने एकल अभिभावक को भी खो दिया, तो उस बच्चे को उसकी उम्र 25 साल होने तक 2,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा सरकार उसकी शिक्षा का भी ध्यान रखेगी।

 
उन्होंने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल से पारित होने के बाद इन सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के सभी 72 लाख राशनकार्डधारकों को इस महीने मुफ्त में 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा, वहीं गरीब और जरूरतमंद को बिना राशनकार्ड के भी मुफ्त राशन दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी