दिल्ली हाई कोर्ट का अस्पतालों को ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का सुझाव

शनिवार, 1 मई 2021 (16:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की हुई कमी से सीख लेकर इस जीवनरक्षक गैस का उत्पादन करने वाले संयंत्र स्थापित करने चाहिए।
 
ALSO READ: रिलायंस ने दी 15000 मीट्रिक टन मुफ्त ऑक्सीजन, मुकेश अंबानी खुद कर रहे हैं सुपरविजन
न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि कुछ अस्पताल व्यावसायिक पहलुओं पर गौर करते हुए ऑक्सीजन संयंत्र जैसी चीजों पर पूंजीगत निवेश घटा देते हैं जबकि अस्पतालों के लिए खासतौर पर बड़े अस्पतालों के लिए यह आवश्यक है।



पीठ ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र आवश्यक है और उनके पास यह नहीं होना गैरजिम्मेदाराना है। अदालत ने कहा कि आपको (अस्पतालों को) अपने अनुभवों से भी सीखना चाहिए और संयंत्र स्थापित करने चाहिए। उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी छुट्टी के दिन दिल्ली में ऑक्सीजन और कोविड-19 संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर दाखिल कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी