बिडेन की अपनी आयोजन समिति ने इससे पहले घोषणा की थी कि शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को कैपिटोल बिल्डिंग के बाहर आयोजित होगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित ज्वाइंट कांग्रेशनल कमेटी ने कहा है कि कोविड-19 से संबंधित एहतियातों की वजह से कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में बड़ी कमी की जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमतौर पर कांग्रेस के सदस्य और उनके क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच 2 लाख टिकटों का वितरण होता है, लेकिन इस बार आयोजक सिर्फ करीब 1 हजार टिकटों का वितरण करेंगे यानी कांग्रेस के निर्वाचित 535 सदस्य और उनके साथ एक अतिथि ही शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।