वलदोस्ता, जॉर्जिया में ट्रंप ने शनिवार को अनेक बातें कहीं। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के पक्ष में पड़े आठ करोड़ मतों पर संदेह जाहिर किया और कहा, जब उन्होंने इंटरनेट पर थैंक्सगिविंग भाषण दिया तब बताते हैं कि उसे एक हजार से भी कम लोगों ने देखा...जब आपको एक हजार से भी कम लोग सुन-देख रहे हैं तो आठ करोड़ मत कैसे पड़े? हालांकि तथ्य यह है कि बिडेन के थैंक्सगिविंग भाषण को लाखों लोगों ने देखा और सुना।
बिडेन के भाषण का उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर जो वीडियो था, उसे 5,40,000 से अधिक लोगों ने देखा। इसके अलावा एनबीसी तथा एबीसी के यूट्यूब चैनलों तथा कई अन्य वेबसाइटों पर इसे लाखों लोगों ने देखा।