इस अफ्रीकी देश पर टूटा कोरोना का कहर, महामारी से प्रधानमंत्री का ‍निधन

Webdunia
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (09:46 IST)
जोहानिसबर्ग। कोरोना वायरस से संक्रमित एस्वातिनी (Eswatini) के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी (Ambrose Dlamini) का निधन हो गया है। वह 52 वर्ष के थे। डलामिनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के करीब एक पखवाड़े बाद एक दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
देश के उपप्रधानमंत्री थेम्बा मासुकू ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का निधन हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
मासुकू ने कहा कि सरकार उनके परिवार के सम्पर्क में है और उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी भी जल्द देश को देगी। 
 
उल्लेखनीय है कि विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.22 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 16 लाख 12 हजार 014 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़ा देश भारत है जिसके बाद तीसरा स्थान ब्राज़ील का है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख